बिना सजा के वाक्य
उच्चारण: [ binaa sejaa k ]
"बिना सजा के" अंग्रेज़ी मेंउदाहरण वाक्य
मोबाइल
- तो बिना सजा के ही देह छोड़ जाते हैं।
- कुछ तो बिना सजा के ही देह छोड़ जाते हैं।
- वे चाहे तो उस व्यक्ति को बिना सजा के छोड़ भी सकते हैं।
- ललित शर्मा जी ने तो बिना सजा के खुशी खुशी आपको इतनी टिप्पणियां दे दी..
- इनमें 403 मामलों में बिना सजा के समझौत कर उन्हें बंद कर दिया गया है.
- पंडित घासीराम तो गंगाजल छिड़क कर एवं शास्त्रपाठ कर के फिर वापस बिना सजा के पावन हो जायेंगे ।
- बिना सजा के खौफ के मुंबई की सड़कों के इन कातिल गड्ढों के मालिक सिर्फ दूसरों की मौत का तमाशा ही देखते रहेंगे।
- जो मानवता के खिलाफ गंभीर अपराध दिख रहा है, उसके लिए जिम्मेदार लोगों को बिना सजा के नहीं छोड़ा जाना चाहि ए. ”
- बथानी टोला के इन 21 दलितों के हत्यारों को क्या हम बिना सजा के छूट जाने देंगे? अंततः किसी ने तो इन्हें मारा ही है।
- संविधान कहता है कि ' भले ही हजार मुजरिम बिना सजा के बरी हो जाएं, पर एक बेगुनाह को सजा नहीं मिलनी चाहिए ' ।
- एक ट्वीट में बख्तावर ने कहा कि लोग छूट पर हायतौबा मचाते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि मेरे पिता ने बिना सजा के साढे़ 11 साल जेल में गुजारे।
- एक ट्वीट में बख्तावर ने कहा कि लोग छूट पर हायतौबा मचाते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि मेरे पिता ने बिना सजा के साढे़ 11 साल जेल में गुजारे।
- चूँकि आज देश में चोर, लुटेरे खुले आम सीना तान कर बिना सजा के घूम रहे है, इसलिए उनसे सीख ले कर अन्य लोग भी गलत रास्ते पर चलने में घबराते नहीं है.
- वैसे इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम विलासराव देशमुख की तरफ से जो बयान जारी हुआ है उसके मुताबिक उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि कोई भी दोषी बिना सजा के नहीं छोड़ा जाएगा.
- चूँकि आज देश में चोर, लुटेरे खुले आम सीना तान कर बिना सजा के घूम रहे है, इसलिए उनसे सीख ले कर अन्य लोग भी गलत रास्ते पर चलने में घबराते नहीं है.
- इसी को आधार बना कर मानवाधिकार कार्यकर्ता जेलों में बंद उन क़ैदियों के मानवाधिकारों की बात करते हैं जो या तो सजा भुगत रहे होते हैं या फिर जो बिना सजा के ही जेल में ठूस दिए जाते हैं.
- ब्रिटिश न्याय प्रणाली जो बाहरी तौर पर समानता और विधि के शासन के सिद्धांत पर आधारित थी उसमे भी कुछ वर्गभेद बन गए थे जिसके अनुसार खुद “ अँगरेज़ और बर्नहैम जैसे लोग इस देश के नए ब्राहमण बन गए थे और जो बिना सजा के अपराध करने के लिए आज़ाद थे ”.
- स्पेशल मजिस्टेट ऐनुद्दीन ने प्रत्येक क्रान्तिकारी की छवि खराब करने में कोई कसर बाकी नहीं रक्खी और केस को सेशन कोर्ट में भेजने से पहले ही इस बात के सभी साक्षी व साक्ष्य एकत्र कर लिये थे कि यदि अपील भी की जाये तो इनमें से एक भी बिना सजा के छूटने न पाये।
- स्पेशल मजिस्टेट ऐनुद्दीन ने प्रत्येक क्रान्तिकारी की छवि खराब करने में कोई कसर बाकी नहीं रक्खी और केस को सेशन कोर्ट में भेजने से पहले ही इस बात के सभी साक्षी व साक्ष्य एकत्र कर लिये थे कि यदि अपील भी की जाये तो इनमें से एक भी बिना सजा के छूटने न पाये।
- स्पेशल मजिस्टेट ऐनुद्दीन ने प्रत्येक क्रान्तिकारी की छवि खराब करने में कोई कसर बाकी नहीं रक्खी और केस को सेशन कोर्ट में भेजने से पहले ही इस बात के पक्के सबूत व गवाह एकत्र कर लिये थे ताकि बाद में यदि अभियुक्तों की तरफ से कोई अपील भी की जाये तो इनमें से एक भी बिना सजा के छूटने न पाये।
- अधिक वाक्य: 1 2
बिना सजा के sentences in Hindi. What are the example sentences for बिना सजा के? बिना सजा के English meaning, translation, pronunciation, synonyms and example sentences are provided by Hindlish.com.